निलंबित पुलिस अधिकारियों की हुई बहाली, सीबीआई कर रही मामले की जांच 

Suspended police officers reinstated, CBI is investigating the matter
निलंबित पुलिस अधिकारियों की हुई बहाली, सीबीआई कर रही मामले की जांच 
जबरन वसूली मामला निलंबित पुलिस अधिकारियों की हुई बहाली, सीबीआई कर रही मामले की जांच 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से जुड़े जबरन वसूली मामले में गिरफ्तारी के बाद निलंबित किए गए तो पुलिस अधिकारियों को फिर बहाल कर दिया गया है। इंस्पेक्टर नंद कुमार गोपाले और इंस्पेक्टर आशा कोरके को मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर की अध्यक्षता में बहाली को लेकर पुनर्विचार के बाद मंजूरी दे दी गई। दोनों अधिकारियों को क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने 8 नवंबर 2021 को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था। श्याम सुंदर अग्रवाल नाम के कारोबारी ने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में सिंह समेत पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। दावा था कि संजय पुनमिया और सुनील जैन नाम के दो लोगों के साथ मिलकर पुलिसवालों ने अग्रवाल के खिलाफ साजिश रची थी जिसमें उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर गिरफ्तार न करने के ऐवज में पैसे मांगे गए थे। फिलहाल परमबीर सिंह से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई कर रही है।  


 

Created On :   2 Nov 2022 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story