- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लकड़ावाला मामले में आईपीएस अधिकारी...
लकड़ावाला मामले में आईपीएस अधिकारी पडवल से पूछताछ पर सस्पेंस बरकरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना एजाज लकड़ावाला के दो गुर्गो के खिलाफ दर्ज मामले को दो घंटे के भीतर दूसरे पुलिस स्टेशन में भेजने के मामले में फिलहाल आईपीएस अधिकारी प्रवीण पडवल से पूछताछ नहीं होगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संतोष रस्तोगी ने कहा है कि फिलहाल पडवल को पूछताछ के लिए समन नहीं भेजा गया है इसलिए उनका बयान दर्ज करने का सवाल ही नहीं है। आरोप है कि दूसरे पुलिस स्टेशन में भेजे जाने के बाद इस मामले की जांच आगे नहीं बढ़ी और इसे रफा दफा कर दिया गया। दरअसल लकड़ावाला की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ के आधार पर अपराध शाखा ने उसके गुर्गों तारिक परवीन और सलीम महाराज को भी दबोचा। इसके बाद खुलासा हुआ कि दोनों के खिलाफ एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में भी जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत दो साल पहले दर्ज मामला आगे नहीं बढ़ा है।
आगे की छानबीन में खुलासा हुआ कि शुरुआत में पायधुनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। लेकिन साल 2018 में उस वक्त प्रवीण पडवल दक्षिण विभाग में अतिक्ति पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे और उनके निर्देश पर मामला सिर्फ दो घंटे में पायधुनी से एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में भेज दिया गया और मामले की जांच कभी आगे बढ़ी ही नहीं। अब अपराध शाखा शाखा यह जानना चाहती है कि पडवल ने किसके इशारे पर यह मामला दूसरे पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित करवाया। मामले में उस वक्त दोनों पुलिस स्टेशनों में तैनात वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर सुखलाल वर्पे और संजय कांबले के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। चर्चा थी कि फिलहाल मुंबई ट्रैफिक विभाग में तैनात पडवल को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा लेकिन रस्तोगी ने दावा किया है कि फिलहाल उन्हें समन नहीं भेजा गया है।
Created On :   21 Feb 2020 3:51 PM IST