- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवक की मौत पर जताया हत्या का...
युवक की मौत पर जताया हत्या का संदेह, शव रखकर लगाया जाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र के ढीमर मोहल्ला शिव मंंदिर के पास रहने वाले 21 वर्षीय राज बैन की मौत को लेकर उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए घमापुर चौक पर चकाजाम कर दिया। उनका कहना था कि राज किसी भी हालत में खुदकुशी नहीं कर सकता, उसे उन लोगों ने मार कर रेल की पटरी के किनारे फेंका है, जिनकी लड़की के साथ उसके प्रेम संबंध थे। परिजनों का यह भी कहना था कि राज बैन का शव सतपुला रेल लाइन के किनारे क्षतविक्षत हालत में मिला था और जिस जगह शव मिला था वहाँ से रेल लाइन थोड़ी दूर पर थी। उसके शरीर के निचले हिस्सों एवं सिर में चोटें थीं। दोपहर में किए गए चकाजाम के बाद पुलिस ने जाँच का आश्वासन दिया, उसके बाद चकाजाम समाप्त किया गया। इस दौरान रास्ते के चारों ओर भीड़ लग गई और काफी देर तक लोगों को परेशान होना पड़ा। इस मामले में घमापुर पुलिस को डायल 100 ने रात करीब डेढ़ बजे सूचना दी थी कि रेल पाँत के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। मृतक की बाइक ऊपर सतपुला ब्रिज के पास ही खड़ी है। रात में ही शव की जाँच की गई तो पता चला कि मृतक के सिर एवं पैरों में घातक चोटें थीं।
इनका कहना है
राज बैन का शव पटरी के किनारे मिलने के बाद उसे पंचनामा बनाकर पीएम के लिए मेडिकल भेजा गया है। इस मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, तभी मौत का कारण पता चल सकेगा।
शैलेश मिश्रा, टीआई घमापुर
Created On :   15 Feb 2020 1:57 PM IST