53 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत, परिजनों ने की पीएम कराने की माँग

Suspicious death of 53-year-old man, family members demand for PM
53 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत, परिजनों ने की पीएम कराने की माँग
परिजनों का आरोप कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने से हुई मौत 53 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत, परिजनों ने की पीएम कराने की माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। महाराजपुर के नजदीक उरदुआ से लगे हुए बघेली गाँव में एक 53 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों का कहना है कि मृतक कोरोना की वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर घर लौटा था और कुछ ही घंटे बाद तबियत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजे विपिन यादव ने बताया कि उसके चाचा रविशंकर यादव सोमवार दोपहर करीब 1 बजे घर से कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने गए थे। नजदीकी केंद्र में उन्होंने दूसरा डोज लगवाया। टीका लगवाकर घर लौटे तो आराम करने पलंग पर लेट गए। करीब 2 घंटे बाद दर्द से कराहते हुए वे पलंग से नीचे गिर पड़े। परिजनों ने देखा तो साँसें तेज चल रही थीं। नजदीक ही एक डॉक्टर के पास ले गए तो अस्पताल में भर्ती करने की उन्होंने सलाह दी। इसके बाद दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुँचे तो चिकित्सकों ने जाँच के उपरांत बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि रविशंकर को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी, ऐेसे में अचानक मौत हो जाने की बात गले नहीं उतर रही है। मौत कैसे हुई यह बात सामने आनी चाहिए, इसलिए जाँच और पोस्टमार्टम कराने के लिए पनागर थाने पहुँचकर शिकायत दी है।
आज होगा पीएम
बघेली गाँव की घटना है। परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया गया है। आज मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
-आरके सोनी, टीआई, पनागर
वैक्सीन से नहीं, अन्य कारणों से मौत
जिले में अब तक वैक्सीन के साइडइफैक्ट से डेथ का कोई केस नहीं मिला है। इस घटना की बात करें तो टीका लगवाने के करीब 4 घंटे बाद मृत्यु हुई है, जबकि अगर साइडइफैक्ट होता तो आधे घंटे में ही दिखने लगता। मृत्यु की वजह हार्टअटैक या अन्य भी हो सकती है। परिजनों की संतुष्टि के लिए पीएम कराया जा रहा है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
-डॉ. एसएस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी

 

Created On :   8 Nov 2021 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story