सिवनी - महुआ बीनने गए बुजुर्ग पर बाघ का हमला, मौत

Suture - tiger attack on elderly man who picked mahua, died
सिवनी - महुआ बीनने गए बुजुर्ग पर बाघ का हमला, मौत
सिवनी - महुआ बीनने गए बुजुर्ग पर बाघ का हमला, मौत

डिजिटल डेस्क सिवनी । पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन के आगरी गांव में शुक्रवार सुबह करीब 5.50 बजे महुुआ बीनने गए बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन अमले को खदेड़ दिया और जमकर आक्रोश जताया। घटना की सूचना मिलते ही कुरई पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शंात कराया।  जानकारी के अनुसार, पेंच के बफर एरिया के आगरी गांव निवासी घासीराम (65) पिता किशनलाल वर्मा अपने खेत में लगे महुआ के पेड़ के नीचे महुआ बीनने गया था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची गांव की तिलकवर्ती वर्मा ने घासीराम का शव खून से लथपथ देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। वन विभाग ने परिजनों को 10 हजार की आर्थिक सहायता दी। साथ ही चार लाख का मुआवजा प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही की गई।
 

Created On :   3 April 2021 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story