- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्वच्छ सर्वेक्षण - इमरती तालाब में...
स्वच्छ सर्वेक्षण - इमरती तालाब में मिल रहे सेप्टिक टैंक के आउटलेट बंद कराए गए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग टीम जब स्वच्छता अभियान के लिए गढ़ा इमरती तालाब पहुँची तो देखा कि लोगों द्वारा घर के सेप्टिक टैंक के आउटलेट तालाब से जोड़ दिए गए हैं, जिसके बाद टीम द्वारा उन्हें बंद करने की कार्यवाही की गई। वहीं लोगों को तालाब में कचरा, पॉलीथिन और विसर्जन सामग्री न फेंकने हेतु चेतावनी दी गई। इस दौरान वर्क एंड क्लीन परिवार एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तालाब की युद्ध स्तर पर सफाई प्रारंभ की गई, साथ ही तालाब के चारों ओर वर्क एंड क्लीन के सदस्यों तथा नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में 30 सफाई श्रमिकों द्वारा 4 ट्रिपर सिल्ट उठाई गई। इस अभियान के दौरान नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह के साथ स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी तथा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हर्षा पटेल, प्रितेश मासौदकर, राधा पवार, सुपरवाइजर अच्छईया, मनोज, चंद्रमोहन, बीटी राव, एल्कोण्डिया सहित वर्क एंड क्लीन परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   14 Dec 2020 4:43 PM IST