10 वीं के आधार पर 12वीं का परीक्षा परिणाम बनाने में छूट रहा पसीना

Sweat left in making 12th exam results on the basis of 10th
10 वीं के आधार पर 12वीं का परीक्षा परिणाम बनाने में छूट रहा पसीना
10 वीं के आधार पर 12वीं का परीक्षा परिणाम बनाने में छूट रहा पसीना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों को 10वीं कक्षा के आधार पर तैयार करने में स्कूलों को पसीना छूट रहा है। परिणाम तैयार करने के लिए कक्षा 10वीं के अंकों की एंट्री का फॉर्म एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध है। अब समस्या उन विद्यार्थियों के अंकों को लेकर आ रही है जिन्होंने 10वीं सीबीएसई से की है और 12वीं कक्षा में बोर्ड चेंज कर उसे एमपी बोर्ड कर लिया है। क्योंकि सीबीएसई द्वारा जारी हाईस्कूल की अंकसूची में विषयों के परिणाम ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर घोषित किए गए हैं, इन्हें अंकों में किस प्रकार परिवर्तित करें यह  स्पष्ट नहीं हो रहा है। दूसरी समस्या उनकी है जिन्होंने राज्य ओपन स्कूल और एनआईओएस के माध्यम से परीक्षा दी है, इन छात्रों ने गणित, विज्ञान को छोड़कर दूसरे विषय जैसे गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र आदि लिए हैं। अब इन विषयों के अंको को उक्त फॉर्म में कैसे चढ़ाएँ यह भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। क्योंकि एंट्री फॉर्म में गणित और विज्ञान विषयों को बदलने का विकल्प है। 
 

Created On :   6 July 2021 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story