- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नागपुर के ताजबाग का होगा विकास,...
नागपुर के ताजबाग का होगा विकास, सरकार ने दिए 3 करोड़
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नागपुर शहर के हजरत बाबा ताजुद्दीन ताजबाग की दरगाह परिसर के विकास के लिए 3 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपए वितरित करने को मंजूरी दी है। मंगलवार को सरकार के नियोजन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार सरकार ने नागपुर विकास प्रारूप के तहत मंजूर कामों के लिए आर्थिक वर्ष 2020-21 बजट में आवंटित यह निधि स्वीकृत की है। कोरोना संकट के चलते वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार बजट में आवंटित निधि में से केवल 15 प्रतिशत निधि उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले विभागीय आयुक्त ने ताजबाग जिला नागपुर विकास प्रारूप के तहत मंजूर निधि देने की मांग की थी। साल 2013 में नियोजन विभाग ने हजरत बाबा ताजुद्दीन ताजबाग के दरगाह परिसर के विकास के लिए 132.49 करोड़ रुपए का ताजबाग जिला नागपुर विकास प्रारूप को प्रशासनिक मंजूरी दी थी। इसके अनुसार सरकार की ओर से चरण बद्ध तरीके से निधि उपलब्ध कराई जा रही है।
Created On :   6 Oct 2020 7:59 PM IST