- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संक्रमितों की मौत रोकने इलाज...
कोरोना संक्रमितों की मौत रोकने इलाज में बरतें पूरी सावधानी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । यह लक्ष्य बना लें कि कोविड पेशेंट को हर हाल में मृत्यु से बचाना है, इसके पहले से तैयारी कर लें और इलाज में पूरी सावधानी बरतें। ये निर्देश सभी जिला कलेक्टर्स को संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये और कोरोना की रोकथाम और बचाव के साथ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। संभागायुक्त ने कहा कि जिला चिकित्सालय को अच्छा बनायें, वहाँ के डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ से बात करें, उनमें कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ायें और आवश्यक सावधानियों के साथ कोविड वार्ड में भी जायें क्योंकि कोविड वार्ड से बहुत सी बातें सामने आती हैं जिनका समाधान किया जा सकता है। उन्होंने मुख्य रूप से कहा कि मरीजों की पहचान कर उनका समय पर इलाज सुनिश्चित करें, जिससे उनकी मृत्यु ना हो क्योंकि अब हर एक की मृत्यु की डिटेल समीक्षा की जावेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए जागरूकता लायें। कंटेनमेंट जोन में नियमों का सख्ती से पालन हो। सोच विचार कर ही कोविड पेशेंट को रेफरल करें और कोशिश करें कि माइल्ड या मॉडरेट किस्म के पेशेंट का स्थानीय स्तर पर उपचार करें।
Created On :   20 Aug 2020 6:48 PM IST