जो विभाग जमीन का नहीं कर रहे उपयोग तो उनसे वापस लें

Take it back from the departments which are not using the land
जो विभाग जमीन का नहीं कर रहे उपयोग तो उनसे वापस लें
राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सिस्टम बनाकर करें काम जो विभाग जमीन का नहीं कर रहे उपयोग तो उनसे वापस लें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भूमि लेने के बाद भी कई शासकीय विभाग ऐसे हैं जो उस जमीन का उपयोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे विभागों से जमीन वापस लेने की कार्रवाई की जाये। उपयोग के बाद अगर शेष बचा भूखंड है तो उसका उपयोगिता प्रमाण-पत्र लें। यह निर्देश अधिकारियों को राजस्व से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दिये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में उन्होंने राजस्व से जुड़े लंबित व संवेदनशील प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश भी िदये।  इस दौरान सीएम हेल्पलाइन व अन्य लंबित प्रकरणों के संबंध में तहसीलवार चर्चा करते हुए पेंडेंसी न रखने की बात कही।  इसके साथ ही नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने नजूल स्थाई पट्टों के नवीनीकरण में 10 करोड़ की वसूली का टारगेट रखा। उन्होंने कहा राजस्व से जुड़े प्रकरण जिनका रेगुलर काम होता है ऐसे विषयों के लिए एक सिस्टम बनायें जिस पर नियमित व तेजी से कार्य हो। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, राजेश बाथम, शेर सिंह मीणा व सुश्री विमलेश सिंह सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
 

Created On :   14 Aug 2021 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story