सरकारी इमारतों पर थूकने वालों के खिलाफ सख्ती करो तो वोट पर पड़ता है असर

Take strict action against those who spit on government buildings, it affects the vote - Ajit
सरकारी इमारतों पर थूकने वालों के खिलाफ सख्ती करो तो वोट पर पड़ता है असर
अजित पवार बोले सरकारी इमारतों पर थूकने वालों के खिलाफ सख्ती करो तो वोट पर पड़ता है असर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पान-सुपारी और तंबाकू खाकर सरकारी इमारतों की सीढ़ियों पर थूकने वालों पर कटाक्ष किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी इमारतों में थूकने और गंदगी करने वालों से सख्ती से निपटना चाहिए, लेकिन सख्ती बरतने पर वोटों पर असर पड़ता है। इससे फजीहत होती है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ने पुणे के शिरुर नगर परिषद की नई प्रशासनिक इमारत का लोकार्पण किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर लोग कहीं पर भी थूकते हैं और कचरा फेंकते हैं। यही लोग जब विदेश में जाते हैं तो कचरे को सार्वजनिक स्थलों पर फेंकने की बजाय अपनी जेब में रखते हैं। विदेश में लोग सजा होने के डर से नियमों का पालन करते हैं। क्योंकि वहां पर कोई छुड़ाने के लिए नहीं आएगा। यहां पर तो लोग पुलिस को हनक दिखाते हुए कहते हैं कि मैं कई सालों से साहब के साथ में रहता हूं, आपको पद पर बने रहना है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि इमारत के काम का स्तर बहुत अच्छा है। लेकिन इस इमारत में घुमते हुए लोग गुटखे का पैकेट यहां-वहां न फेंके। कोई तंबाकू खाकर न थूके। क्योंकि इमारत के सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ कैद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को इमारतों में थूकने वालों के खिलाफ 10 हजार रुपए का दंड लगाना चाहिए। दूसरी बार थूकते पाए जाने पर 25 हजार दंड लगाए। ताकि ऐसे लोगों को दो दिनों तक नींद न आए। 

Created On :   1 Oct 2021 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story