- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कमिश्नर के सख्त निर्देश, खनिज और...
कमिश्नर के सख्त निर्देश, खनिज और भू-माफिया को चिन्हित कर करो कार्रवाई
डिजिटल डेस्क शहडोल । पिछले दिनों उमरिया में हुए गैंगवार के बाद प्रशासन की नींद टूटी है। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही संभाग में भी भू-माफिया और खनन माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी है। कमिश्नर ने सोमवार को संभाग के तीनों कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए खनिज माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले चंदिया में रेत की अवैध खदान से रेत चुराने के लिए पहुंचे दो गुटों में हुए गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद से उमरिया में तो रेत के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की तैयारी शुुरू हो गई थी, लेकिन शहडोल और अनूपपुर में पहले जैसे ही हालात थे। शहडोल में तो रेत का अवैध कारोबार अभी भी खुलेआम चल रहा है। रेत की करीब आधा दर्जन अवैध खदानें संचालित हैं, जहां से रात में रेत निकाली जा रही है।
कमिश्नर के कलेक्टरों को निर्देश
कमिश्नर शहडोल संभाग आरबी प्रजापति ने सोमवार को संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए हंै कि शासन की मंशा के अनुरूप समस्त प्रकार के माफियाओं को चिन्हित कर जनता में विश्वास कायम करने के लिए उनके विरुद्ध दृढ़ता के साथ कार्रवाई की जाए। पत्र में कहा गया है कि खनिज माफिया, भू-माफिया, वन माफिया, परिवहन माफिया, शराब माफिया, बाजार माफिया, नारकोटिस माफिया एवं सहकारी माफिया आदि को चिन्हित करें। संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कठोर से कठारे कार्रवाई की जाए। प्रत्येक माफियाओं के संबंध में सूची तैयार कर गृह विभाग भोपाल एवं कमिश्नर कार्यालय को भी अवगत कराना सुनिश्चित करेें।
एसपी ने अपना नंबर जारी किया ताकि लोग भी दे सकें जानकारी
इधर पुलिस अधीक्षक अनिल ङ्क्षसह कुशवाह ने भी सभी थाना प्रभारियों को सोमवार को कड़ा पत्र जारी किया है। इसमें सभी को अपने-अपने थाना क्षेत्र के रेत, कोल, बाजार, ड्रग माफियाा के साथ अड़ीबाज एवं कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अवैध कालोनियों को वैध बताकर बेचने वालों तथा कोआपरेटिव सोसायटी बनाकर धोखाधड़ी करने वालों की जानकारी व ऐसे अपराधियों पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी भी तलब की गई है। पुलिस अधीक्षक ने अपना मोबाइल नंबर 7049100460 और एएसपी का नंबर 7049144210 भी जारी किया है, जिसमें आमजन भी माफिया से संबंधित तथ्यपरक जानकारी भेज सकते हैं या उनसे संपर्क कर सकते हैं। सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।
Created On :   17 Dec 2019 2:12 PM IST