- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना की संभावित तीसरी लहर से...
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की जा रही तैयारियों का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज सोमवार की दोपहर जिला अस्पताल का भ्रमण कर यहाँ कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की जा रही तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान अपर कलेक्टर शेरसिंह मीणा भी उनके साथ थे । श्री शर्मा ने जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान निर्माणधीन 20 बिस्तरों के अतिरिक्त आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 12 सितंबर तक का इसका निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने आईसीयू वार्ड तैयार होने के बाद इसे विधिवत शुरु करने के लिये अस्पताल के स्वास्थ अधिकारियों को तीन दिन का अतिरिक्त समय भी दिया, ताकि सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों के साथ मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके । इस मौके पर श्री शर्मा ने जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण भी किया । उन्होंने मरीजों से बातचीत की तथा उनसे मिल रहे उपचार व भोजन आदि की जानकारी भी ली । श्री शर्मा ने मरीजों की फाइलें देखी एवं निर्देश दिये कि डेंगू के मरीजों के अतिरिक्त अन्य बुखार के मरीजों के घर के आसपास भी सर्वे कार्य कराया जाये, ताकि बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लग सके । उन्होंने प्रतिदिन की रिपोर्ट अपर कलेक्टर को देने के निर्देश भी इस अवसर पर दिये । डेंगू वार्ड के निरीक्षण के बाद श्री शर्मा ने निर्माणधीन सिटी स्केन सेन्टर का निरीक्षण कर 15 सितम्बर तक इसे पूर्ण करने के निर्देश दिये । इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ रत्नेश क़ुररिया, डॉ अमिता जैन, आरएमओ डॉ पंकज ग्रोवर उपस्थित रहे ।
Created On :   6 Sept 2021 4:56 PM IST