अधारताल में कबाड़ में कट रहा टैंकर जब्त

मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस अधारताल में कबाड़ में कट रहा टैंकर जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित खत्री डेयरी के पास गुरुवार को 12 चके का टैंकर कबाड़ में काटा जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारकर टैंकर जब्त किया है। मौके से 8 नग ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 गैस सिलेंडर गैस कटर आदि सामान भी जब्त किया गया है। जाँच के दौरान टैंकर काटने वालों से पूछताछ पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर धारा-102 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली थी कि अधारताल खत्री डेयरी के पास एक कबाड़ी के यहाँ 12 चके का टैंकर काटा जा रहा है। उक्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापामारी की। मौके पर 3 लोग टैंकर काटते हुए मिले जिनसे पूछताछ कर टैंकर काटने के लिए आरटीओ की एनओसी व टैंकर के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया लेकिन उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। पूछताछ में यह बात सामने आई कि उक्त टैंकर बेलबाग छोटी ओमती निवासी शहबाज खान पिता इम्तियाज खान के द्वारा कटवाने के िलए पहुँचाया गया था। पुलिस ने शहबाज खान से टैंकर के दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके हैं। जानकारों का मानना है कि टैंकर का टैक्स बकाया होने के कारण उसे कटवाया जा रहा था।

Created On :   25 Aug 2022 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story