- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोबरा को भगाने के लिए कराई तंत्र...
कोबरा को भगाने के लिए कराई तंत्र पूजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवाराघाट क्षेत्र स्थित जोधपुर पड़ाव निवासी दीनानाथ चौहान के घर पर तीन दिन से कोबरा साँप डेरा जमाए हुए था। साँप को देखकर परिजनों ने उसे भगाने के काफी जतन किए यहाँ तक की तंत्र पूजा का सहारा भी लिया लेकिन साँप नहीं भागा। बुधवार की सुबह सर्प विशेषज्ञ ने साँप को पकड़ा तब कहीं जाकर परिजनों ने राहत की साँस ली।
जानकारी के अनुसार जोधपुर पड़ाव में रहने वाले श्री चौहान के घर पर तीन दिन से साँप नजर आ रहा था, जिसकी दहशत से परिजन परेशान थे। परिजनों द्वारा साँप को घर से बाहर भगाने हेतु लगातार प्रयास किए गए लेकिन वह नहीं भागा। बुधवार की सुबह वह कूलर के नीचे डेरा जमाकर बैठा था। परिजनों द्वारा इसकी जानकारी सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी गई। सूचना पाकर वे मौके पर पहुँचे और कोबरा साँप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
Created On :   4 May 2022 11:13 PM IST