- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कलेक्टर के निर्देश पर चाइल्ड...
कलेक्टर के निर्देश पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट के साथ तनवी के घर पहुंचे सिविल सर्जन

डिजिटल डेस्क, सतना। लगभग 2 माह से कोमा में चल रही महज 10 साल की मासूम तनवी लालवानी का मर्ज का क्या, अब लाइलाज हो चुका है? क्या, अब उसे दवा से ज्यादा दुआ की जरुरत है? दैनिक भास्कर के जरिए मामला संज्ञान में आने के बाद बुधवार को कलेक्टर मुकेश शुक्ला के निर्देश पर यहां कृष्णनगर स्थित तनवी के घर पहुंचे सिविल सर्जन डॉ. एसबी सिंह और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. सुनील कारखुर की तकरीबन ऐसी ही राय है।
मशहूर चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बच्ची की केस हिस्ट्री को गंभीरता से समझने के बाद बताया कि तनवी के ट्रीटमेंट में कोई कमी नहीं है। उसे बेहतर से बेहतर इलाज मिला है, मगर बावजूद इसके स्थिति लाइलाज हो चुकी है। डॉ .कारखुर ने माना कि अब अंचभा ईश्वरीय चमत्कार ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाग्यवश बच्ची किसी भी वक्त रिकवर हो सकती है और दुर्भाग्य से कभी भी नहीं। दोनों स्थितियों में यकीनन कुछ कह पाना संभव नहीं है।
हर पल हैं संक्रमण का खतरा
चिकित्सकों के मुताबिक ऐसे मामले में पीड़ित को संक्रमण के खतरे बढ़ जाते हैं। तनवी के परिजनों को बच्ची को संक्रमण से बचाने की सलाह दी गई है। खास कर उससे साफ सफाई के साथ सीमित मेलजोल ही रखने और धूल से बचाने की सलाह दी गई है। गौरतलब है 8 मई से ब्रेन फीवर के बाद तनवी कोमा में है।
सरकारी आर्थिक मदद का आश्वासन
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ .एसबी सिंह ने तनवी के पिता राकेश लालवानी को आश्वस्त किया कि वे इस संंबंध में शासन स्तर परिवार को सरकारी आर्थिक मदद के लिए कलेक्टर मुकेश शुक्ला के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिससे नागपुर में चल रहे तनवी के इलाज के लिए आर्थिक संकट नहीं आने पाए। उधर, भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश प्रवक्ता मनोहर सुगानी की अपील पर तनवी के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थनाएं की गईं। श्री सुगानी ने बताया कि सिंधी समाज का प्रतिनिधि मंडल हर संभव सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपेगा।
Created On :   19 July 2018 1:51 PM IST