30 नवंबर तक 100 टीकाकरण का लक्ष्य, सीएम ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश  

Target of 100 vaccinations by November 30, CM gave instructions to District Magistrates
30 नवंबर तक 100 टीकाकरण का लक्ष्य, सीएम ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश  
Vaccination 30 नवंबर तक 100 टीकाकरण का लक्ष्य, सीएम ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश  

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 30 नवंबर तक कोरोनारोधी टीका का कम से कम पहला डोज पूरा करके राज्य में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को कोरोना टीकाकरण की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके मद्देनजर मंगलवार को मुख्यमंत्री ने विभागीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व तैयारी को लेकर बैठक की। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है उनकी जान को खतरा कम होने की बात सिद्ध हुई है। इसलिए नागरिक टालमटोल किए बिना दोनों टीका लगवाएं। नागरिक लापरवाही न बरतते हुए अपना टीकाकरण पूरा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी समाज के धर्मगुरू टीकाकरण अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने में योगदान दें। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में मोबाइल यूनिट के जरिए टीकाकरण पूरा किया जाए। 

Created On :   2 Nov 2021 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story