- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 45+ कैटेगरी में 12 हजार, 18+ को...
45+ कैटेगरी में 12 हजार, 18+ को 1490 टीके लगाने का लक्ष्य
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज जिले में कुल 65 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इनमें से 45 केंद्र शहरी और 20 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। शहरी केंद्रों में 14 केंद्र ऐसे हैं, जिन पर 18+ कैटेगरी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। वहीं शेष सभी केंद्रों पर 45+ वालों को टीके लगेंगे। 45+ कैटेगरी में 12 हजार, जबकि 18+ कैटेगरी में 1490 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कुल टीकाकरण 4 लाख 50 हजार के आँकड़े को पार कर जाएगा। 45 से अधिक उम्र के 3 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग टीके का पहला डोज लगवा चुके हैं, जबकि दूसरा डोज मात्र 52 हजार 214 लोगों ने ही लगवाया है। दूसरा डोज लगवाने के प्रति हितग्राहियों की इस उदासीनता ने स्वास्थ्य विभाग के चेहरे पर चिंता की लकीरें उकेर दीं हैं।
पहले डोज के मुकाबले सेकेंड डोज लगवाने वाले 6 गुना कम
दोनों डोज लगना जरूरी
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के अनुसार कोरोना टीके के दोनों डोज लगवाने जरूरी हैं, तभी वैक्सीन सर्वाधिक सुरक्षित तरीके से काम करेगी। जिन्होंने भी पहला डोज लगवा लिया है, वे अपने निर्धारित समय पर दूसरा डोज जरूर लें।
Created On :   10 May 2021 5:35 PM IST