- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए टारगेट तय -...
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए टारगेट तय - जोन अधिकारियों को लगी फटकार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों में लगातार पिछड़ रहे निगम की शहर में भद्द पिट रही है। इसे लेकर अब अधिकारियों ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है। गुरुवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अपर आयुक्त ने बैठक ली और चेतावनी दी कि अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में स्टार रेटिंग की तैयारियों पर चर्चा हुई और आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल तो है, लेकिन इन दिनों तैयारियाँ न के बराबर दिख रही हैं। यही कारण है कि सिटीजन फीडबैक में भी शहर पिछड़ गया है और न तो वॉल पेंटिंग ही कराई गईं और न ही फुटपाथों के काम हुए। चौंकाने वाली बात तो यह है कि कुछ दिन पहले ही हैंगिंग डस्टबिन खरीदने की तैयारी की गई। इन्हीं सब कारणों को लेकर अपर आयुक्त परमेश जलोटे ने स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के साथ सभी जोन अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की। सभी को साफ शब्दों में कहा गया कि अब पूरी तरह से जुटना होगा और कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सफाई कर्मी नहीं मिल रहे तो मजदूरों को दिखा रहे
सफाई ठेकेदारों की आपसी लड़ाई अब बेहद आक्रामक हो गई है। कई जोनों में तो कर्मचारियों को काम ही नहीं करने दिया जा रहा है और उनके वेतन तक रोककर रखे गए हैं। यहाँ तक आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ ठेकेदार जिनके पास सफाई कर्मचारी नहीं हैं वे मजदूरों को यूनिफॉर्म पहनाकर यह दिखा रहे हैं कि उनके पास श्रमिक हैं। ऐसा ही वाक्या सुहागी जोन के तहत देखने मिला जहाँ ठेकेदार ने सफाई कर्मियों की यूनिफॉर्म पहने कुछ लोगों की परेड कराई। इस पर यह कहा जा रहा है कि उनमें अधिकांश मजदूर थे।
Created On :   5 Feb 2021 3:37 PM IST