- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 18+ को आज भी लगेगा टीका, देर शाम...
18+ को आज भी लगेगा टीका, देर शाम खुले स्लॉट - लक्ष्य ' 10 हजार से ज्यादा युवाओं का हो टीकाकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्य शासन द्वारा आज शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग हेतु विशेष कोविड टीकाकरण सत्र बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को देर शाम दोबारा स्लॉट बुकिंग के लिए खोले गए। अभी तक शुक्रवार को इस आयु वर्ग में टीकाकरण नहीं हो रहा था, लेकिन शासन से मिले निर्देशों के बाद इस कैटेगरी में आज टीके लगाए जाएँगे। स्वास्थ्य विभाग ने आज 10 हजार युवाओं को टीका लगाने का टारगेट रखा है। 18-44 वर्ष की कैटेगरी में पंजीयन के बाद ऑनलाइन आवंटित केन्द्र में ही टीका लगेगा। वहीं 45 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ऑनलाइन के अलावा ऑन द स्पॉट भी पंजीयन सुविधा होगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि 45+ आयु वर्ग के लोगों को पूर्वानुसार टीका लगाया जाएगा और कोविशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन के बाद शासन के दिशा निर्देशानुसार लगाया जाएगा।
विधायक विश्नोई ने किया निरीक्षण
नूतन मराठी विद्यालय में चल रहे टीकाकरण को देखने विधायक अजय विश्नोई पहुँचे, उन्होंने संस्था के अध्यक्ष प्रदीप फाटक से कार्यकर्ताओं व व्यवस्था संबंधी जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया और संतुष्टि प्रकट की। इस मौके पर टीकाकरण अधिकारी डॉ. दाहिया के साथ दिलीप कुंभोजकर, राजेंद्र बर्वे आदि उपस्थित थे।
Created On :   21 May 2021 3:48 PM IST