कोरोना टीका वितरण के लिए महाराष्ट्र में बनी टास्क फोर्स, पीएम को सीएम ने दी जानकारी

Task Force for distribution of Corona vaccine in Maharashtra
कोरोना टीका वितरण के लिए महाराष्ट्र में बनी टास्क फोर्स, पीएम को सीएम ने दी जानकारी
कोरोना टीका वितरण के लिए महाराष्ट्र में बनी टास्क फोर्स, पीएम को सीएम ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार ने कोरोना के टीकाकरण और टीके के वितरण के कामकाज के लिए एक टॉस्क फोर्स का गठन किया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कोरोना प्रभावित देश के 8 राज्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना टीकाकरण के बारे में टॉस्क फोर्स बनाए जाने की जानकारी दी। 
उन्होंने कहा किकोरोना के टीकाकरण के बारे में मैं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला से लगातार चर्चा कर रहा हूं। लेकिन टीकाकरण के बारे में कुछ बिन्दुओं पर अधिक स्पष्टता की आवश्यकता है। इसलिए टीके की उपलब्धता, टीके की संख्या, इसके दुष्परिणाम, टीके पर आने वाले खर्च और उसके वितरण के लिएटास्क फोर्स बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए आगामी समय में टीका वितरण, एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच नागरिकों की आवाजाही और कंटेनमेंट जोन को तय करने के संबंध में देशव्यापी नीति बनाई जानी चाहिए। इससे कोरोना की लड़ाई नियोजन बद्ध तरीके से लड़ी जा सकती है।  

राजनीति न करें राजनीतिक दल

मुख्यमंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर का डर बना हुआ है लेकिन कुछ राजनीति दल जनता की जान से खिलवाड़ कर स्वास्थ्य के नियमों का उल्लंघन करते हुए राजनीतिक आंदोलन कर रहे हैं। इसलिए ऐसे दल को समझाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री का इशारा राज्य में विपक्षी दल भाजपा की ओर था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री अथवा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देश के सभी राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाकर परिस्थिति की गंभीरता के बारे में अवगत कराए। सभी पार्टियों को राजनीति न करते हुए कोरोना से निपटने में मदद करने की सूचना दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि "मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के जरिए राज्य के 11 करोड़ 92 लाख लोगों के स्वास्थ्य का डेटा जुटाया जा सका है। इस अभियान के माध्यम से जांच में 51 हजार कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि 3.5 लाख सारी और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) सर्दी, जुकाम व बुखार के मरीज मिले।   
 

Created On :   24 Nov 2020 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story