राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने बना टॉस्क फोर्स 

Task force formed to implement National Education Policy
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने बना टॉस्क फोर्स 
आठ मंत्री शामिल राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने बना टॉस्क फोर्स 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को प्रदेश में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले टॉस्क फोर्स में आठ मंत्रियों का समावेश है। मंगलवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। इस टॉस्क फोर्स के सदस्य के रूप में उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील, राज्य के कौशल्य विकास व उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढा, राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, राज्य के पशुसंवर्धन व दुग्ध व्यवसाय मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन, राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को शामिल किया गया है। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रस्तोगी समिति के सदस्य सचिव होंगे। यह टॉस्क फोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए एक सक्षम निगरानी तंत्र के रूप में काम करेगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार उच्च शिक्षा में आवश्यक बदलाव के बारे में नीतिगत चर्चा करेगा। टॉस्क फोर्स को डॉ. रघुनाथ माशेलकर समिति की सिफारिशों के अनुसार विभिन्न विषयों पर स्थापित समिति के कामकाज को समय- समय पर समीक्षा करना होगा। साथ ही शिक्षा नीति के संबंध में होने वाले नए-नए बदलावों के बारे में चर्चा करके उचित दिशानिर्देश और मार्गदर्शन करना पड़ेगा। टॉस्क फोर्स की बैठक तीन महीने में एक बार अथवा जरूरत के अनुसार आयोजित करनी होगी। 

 

Created On :   20 Sept 2022 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story