- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टेस्टी के साथ लाइट डिश है पापड़ी...
टेस्टी के साथ लाइट डिश है पापड़ी चाट
By - Bhaskar Hindi |9 Nov 2021 1:02 PM IST
एक्सपर्ट ने कहा-बच्चों से लेकर बड़ों को आएगी पसंद टेस्टी के साथ लाइट डिश है पापड़ी चाट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। घर पर फटाफट पापड़ी चाट को बनाकर फैमिली के साथ बैठकर खा सकते हैं। लाइट एंड टेस्टी डिश जो एक बार चख ले तो बार-बार ट्राय करे। दही, आलू और ऊपर से गुड़ और हरी चटनी स्वाद को चौगुना कर देगी।
क्या चाहिए -
1 कटोरी पापड़ी, 1 कटोरी उबला चना, 1 उबला आलू, 1 कटोरी दही, 1 कटोरी हरी चटनी, 1 कटोरी गुड चटनी, 1 छोटा प्याज़ बारिक कटा, 2 हरी मिर्च, 1 टमाटर, लाल मिर्च पाऊडर, नमक, 1 कटोरी सेव, हरा धना।
ऐसे बनाएं-
1 प्लेट में पापड़ी रखें, फिर एक उबला आलू कद्दू कस किया हुआ साथ में उबले चने डालें। फिर हरी चटनी और गुड़ की चटनी डालें। ऊपर से एक कटोरी फिटा हुआ दही, कटी प्याज, हरी मिर्च, टमाटर डालें। फिर लाल मिर्च पाऊडर, नमक, 1 कटोरी सेव और हरा धनिया डालकर सर्व करें।
जिया खान, बालाघाट
Created On :   9 Nov 2021 6:31 PM IST
Tags
Next Story