- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टैटू दुकान संचालक की हत्या का मामला...
टैटू दुकान संचालक की हत्या का मामला -गाजियाबाद से बुलवाए थे शूटर ,पाटन टोल नाके से गुजरी थी कार
डिजिटल डेस्के जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र में शारदा मंदिर के पास बुधवार की रात मॉल में टैटू बनाने की दुकान संचालित करने वाले अंकित चंडोक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले की जाँच में जुटी पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं और हत्या की गुत्थी जल्द सुलझने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों के अनुसार घटना में प्रयुक्त कार की पहचान होने के बाद कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस आरोपियों के करीब पहुँच गयी है और पता चला है कि गोली मारने के लिए गाजियाबाद से शूटर बुलवाए गये थे।
सूत्रों के अनुसार टैटू बनाने वाले की गोली मारकर हत्या किए जाने में पुलिस को सिर्फ इस बात की जानकारी लगी थी कि हमलावर कार में सवार होकर आये थे। जाँच के दौरान आसपास के टोल नाकों की जाँच कराए जाने पर पाटन टोल नाका से कार के गुजरने का पता चला था। कार की तलाश में पुलिस टीम यूपी, नोएडा व दिल्ली भेजी गयी थी। जानकारों के अनुसार पुलिस टीम ने गाजियाबाद से कुछ संदेहियों को पकड़ा है। वहीं इस मामले में एक स्थानीय व्यक्ति के अलावा एक महिला की भूमिका होने का भी पता चला है। जाँच से जुड़े अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Created On :   18 Aug 2020 7:02 PM IST