टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, चालक पहले से ही था पॉजिटिव, 5 गंभीर

Taxi collapsed during accident, driver was already Corona positive
टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, चालक पहले से ही था पॉजिटिव, 5 गंभीर
टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, चालक पहले से ही था पॉजिटिव, 5 गंभीर

डिजिटल डेस्क, भंडारा। कोरोना से संक्रमित चालक ऐहतियात बरतने की बजाय बोलेरो पिकअप में 20 यात्रियों को लेकर जा रहा था। इसी बीच टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अपने संक्रमित होने की जानकारी होते हुए भी टैक्सी में यात्रियों को लादकर ले जाने वाले चालक  देंवेद्र गोवर्धन मेश्राम (24, बाह्मणी, सड़क अर्जुनी)के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए हंै। साकोली थानांतर्गत क्षेत्र केराष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर मोहघाटा परिसर में यह हादसा हुआ। 

Created On :   23 Oct 2020 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story