- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महिला से अश्लील हरकत करने के आरोप...
महिला से अश्लील हरकत करने के आरोप में टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पवई पुलिस ने 25 वर्षीय महिला से अश्लील हरकत करने के आरोप में एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। महिला ने सोमवार शाम एप के जरिए नरिमन पाइंट से पवई जाने के लिए टैक्सी बुक की थी। रास्ते में ड्राइवर द्वारा अश्लील हरकत किए जाने पर महिला ने अपने दोस्त को फोन कर बुलाया और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को मंगलवार को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेश कुमार यादव उम्र 36 साल है।
एक निजी बैंक में काम करने वाली महिला अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकली थी। उसने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए टैक्सी बुक की। महिला की तबीयत ठीक नहीं थी। वह पिछली सीट पर बैठी थी। इसी दौरान आरोपी ड्राइवर ने उसे ज्यादा आराम का हवाला देते हुए अगली सीट पर बैठने की सलाह दी। महिला ने उसकी बात मान ली और अगली सीट पर बैठ गई। इस दौरान आरोपी ने महिला से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की और उसे गलत तरीके से छुआ। महिला को पहली बार लगा कि उसने गलती से उसे छुआ है। लेकिन जब आरोपी ने हरकत दोहराई तो महिला ने अपने एक दोस्त को संदेश भेजकर पवई आने को कहा जिससे ड्राइवर को पकड़ा जा सके।
आरोपी ड्राइवर ने महिला से छेड़छाड़ जारी रखी, तो महिला ने विरोध किया और हीरानंदानी इलाके में गाड़ी रोककर अपने दोस्त को वहां बुलाया। इसके बाद दोनों आरोपी ड्राइवर को पकड़कर पवई पुलिस स्टेशन ले गए। सीनियर इंस्पेक्टर अनिल पोफाले ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 354 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Created On :   22 May 2018 5:58 PM IST