मेडिकल कॉलेज में टीबी एंड चेस्ट विभाग को एमडी कोर्स की मिली मंजूरी

मेडिकल कॉलेज में टीबी एंड चेस्ट विभाग को एमडी कोर्स की मिली मंजूरी
मेडिकल कॉलेज में टीबी एंड चेस्ट विभाग को एमडी कोर्स की मिली मंजूरी
मेडिकल कॉलेज में टीबी एंड चेस्ट विभाग को एमडी कोर्स की मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ा, जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। केंद्र सरकार ने यहां रेस्पराटॉरी मेडिसिन(श्वांस संबंधी औषधि)में एमडी कोर्स की अनुमति दी है। कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट विभाग द्वारा लंबे समय से इसके प्रयास किए जा रहे थे, इसी सिलसिले में पिछले दिनों मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों ने विभाग का निरीक्षण भी किया था। एमसीआई का यह निरीक्षण यहां एमडी कोर्स के लिए उपलब्ध संसाधनों, मशीनरी तथा टीचिंग स्टाफ की जानकारी से संबंधित था। मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट विभाग में एमडी कोर्स की अनुमति मिलना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कॉलेज के दूसरे विभागों में एमडी कोर्स हो रहे हैं, इनकी संख्या बढ़ाने के साथ ही टीबी एंड चेस्ट विभाग में इसकी शुरूआत करने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे थे।
इसी साल से मिलेंगे दो छात्र- शुरूआत में विभाग को एमडी की दो सीटें मिली हैं जिनके लिए आगामी सत्र 2018-19 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इनका चयन स्टेट व सेंट्रल कोटे से होगा। बताया गया कि हाल ही में हुए नीट परीक्षा की काउंसलिंग मार्च महीने में होनी है। इसी में एक छात्र स्टेट तथा एक छात्र सेंट्रल में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित होगा। पहले सत्र में दो छात्रों को एमडी कोर्स कराया जाएगा अगले साल से इनकी सीटें बढऩे की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
टमेडिकल कॉलेज के साथ ही पूरे महाकौशल के लिए यह खुशी की बात है कि टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट में एमडी रेस्पराटॉरी मेडिसिन की स्वीकृति मिली है। पहले साल दो सीटें स्वीकृत हुई हैं, जिनके अगले साल पांच होने की पूरी संभावना है।मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट विभाग में एमडी कोर्स की अनुमति मिलना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कॉलेज के दूसरे विभागों में एमडी कोर्स हो रहे हैं, इनकी संख्या बढ़ाने के साथ ही टीबी एंड चेस्ट विभाग में इसकी शुरूआत करने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे थे।

Created On :   28 Feb 2018 12:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story