- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ...
शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया रेप , गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सिवनी । रिश्तों को कलंकित करने वाली ऐंसी दो घटनाएं सामने आईं हैँं जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया । एक घटना में जहां शिक्षक ने अपनी ही एक नावालिग छात्रा को हैवानियत का शिकार बना दिया वहीं एक पिता ने बेटी के रिश्ते को तार- तार कर दिया । प्राप्त जारकारी के अनुसार धनौरा थाना अंतर्गत ग्राम तिलवारा में शासकीय प्राथमिक शाला की कक्षा पांचवी की एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ स्कूल के ही एक शिक्षक ने दुष्कर्म किया। घटना की रिपोर्ट शनिवार की शाम को दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।धनौरा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि 17 मार्च को सुनवारा चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलवारा के शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा पांचवी की छात्रा के साथ स्कूल के ही शिक्षक पन्नालाल मरावी द्वारा स्कूल के किचन में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। एस आई भावना मरावी ने जानकारी दी कि इस घटनाक्रम को लेकर जांच की जाकर प्रकरण थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376(2),(बी, एफ, आई, एन) 342, 506, पास्को एक्ट की धारा 3, 4, 5 (एफ), 5 (सी), 5 (एल) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी शिक्षक पन्नालाल मरावी को गिरफ्तार किया गया है।
जबलपुर के पनागरा थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाला 50 वर्षीय दुर्जन सिंह बदला हुआ नाम ईंट भट्टे में काम करता है। परिवार में उसकी पत्नी, बेटा और एक 15 वर्षीय बेटी है। शनिवार को दुर्जन सिंह की पत्नी अपने बेटे के साथ इलाज कराने जबलपुर गई थी। वह रात में जबलपुर में रुक गई। शनिवार रात घर में पिता और बेटी अकेले थे। अकेलेपन का फायदा उठाते हुए दुर्जन सिंह ने पिता और पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर दिया। सुबह किशोरी की मां और भाई घर वापस आए। किशोरी ने अपनी मां को पिता की हैवानियत की पूरी दास्तान सुनाई। इसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची। चिकित्सा परीक्षण के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   19 March 2018 2:43 PM IST