- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मूवी की शूटिंग से लौट रहे शिक्षक को...
मूवी की शूटिंग से लौट रहे शिक्षक को लूटा -संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई घटना
By - Bhaskar Hindi |25 March 2021 9:52 AM IST
मूवी की शूटिंग से लौट रहे शिक्षक को लूटा -संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित देशी कलारी दुकान के सामाने बीती देर रात लुटेरों ने एक बाइक सवारों के सामने खड़े होकर उसे बाइक से गिराया फिर उससे मारपीट कर जेब में रखे 70 हजार रुपये लूट लिए। लूट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराते हुए पीडि़त सिंधी कैंप निवासी दौलतराम अहिरवार ने बताया कि वह भेड़ाघाट में शिक्षक है और साउथ की मूवी में अभिनय कर रहा है। उसे अभिनय के बदले जो पेमेंट मिली थी वह बाइक सवारों ने लूट ली। शिक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने घटना की जाँच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की। जिसमें यह बात सामने आई है कि दौलत राम का विवाद हुआ था लेकिन लूट की वारदात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Created On :   25 March 2021 3:22 PM IST
Tags
Next Story