पुराने लेन देन पर की गई थी शिक्षक की हत्या - अंधी हत्या का पर्दाफाश

पुराने लेन देन पर की गई थी शिक्षक की हत्या - अंधी हत्या का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां अंधी हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । मंगलवार को यहां नहर के पास बोरे में बंद एक शव बरामद किया गया था । शव की शिनाख्त शिक्षक मेम्बर पटेल के रूप में हुई  थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की और 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक मेंबर पटेल की हत्या मामले में लखनपुर निवासी बबलू पटेल (36), उसकी दासता पत्नी सुनीता बांधवे (27), रिवझा निवासी सचिन बर्मन (18) और मटका शहपुरा डिंडौरी निवासी पवन चौधरी (24) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गाय है। बबलू का गांव में ही गैरेज है। सचिन उर्फ सच्चू वहां काम करता है जबकि पवन, सुनीता का भाई है। मृतक मेंबर पटेल भी लखनपुर का रहने वाला था अैर अब  वह पत्नी मंजू पटेल और बेटी पूजा(23) के साथ खितौला  में किराए के कमरा लेकर रह रहा था। वह प्राइमरी स्कूल में सरकारी टीचर था। 23 जुलाई को सुबह वह बाइक लेकर स्कूल और वहां से गांव जाने का बोलकर निकला था।
पुलिस के अनुसार सरगर्मी से तलाश कर संदेही बबलू उर्फ बल्लू पटेल को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर बबलू पटेल ने बताया कि दिनांक 23-07-2021 को दोपहर लगभग 1 बजे  ग्राम लखनपुर स्थित उसके गैरिज में खेती के काम को लेकर मेम्बर पटेल आये थे तब उसने मेम्बर पटेल से पुराने उड़द के रुपये मांगा तो मेम्बर  पटेल रूपये देने से इंकार कर  विवाद करने लगा ।  उसने अपने साथी पवन एवं सच्चु बर्मन के साथ मिलकर मेम्बर पटैल को जान से खत्म करने के लिये श्रीमति सुनीता को गैरिज के बाहर देखने के लिये खड़ा कर दिया  एवं उसने पवन से मेम्बर पटेल के गले में रस्सी बांधने को बोला तो पवन ने मेम्बर पटेल के गले में रस्सी बांधा तथा सच्चु ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और मेम्बर पटेल के गले में गमछा जोर से बांधा,  उसने मेम्बर के पैर पकड़ लिये इस प्रकार हम तीनों ने मिलकर रस्सी व गमछा से गला घोटकर मेम्बर पटैल की हत्या कर दी  ।23 जुलाई को जब टीचर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि आखिरी बार बबलू पटेल के साथ मेंबर पटेल दिखा था। फिर उसने पवन को बोला कि तुम मेम्बर पटैल की मोटर सायकल, बैग तथा मोबाइल लेकर अगरिया नहर बरनी पुल पहुंचो, पवन के जाने के बाद उसने तथा सच्चु बर्मन ने  मिलकर मेम्बर के शव को गैरिज में रखी बोरी से लपेटकर बांध दिये थे तथा शव को अंदर वाले कमरे में रख दिये, गैरिज के बाहर सुनीता को छोड दिये थे, फिर वह तथा सच्चू, पवन की मोटर सायकिल में अगरिया के लिये रवाना हुये मोटर सायकिल सच्चू चला रहा था वह पीछे बैठा था ग्राम घाट सिमरिया होते हुये अगरिया पहुचे और हम तीनो ने मिलकर मेम्बर पटैल के बैग व मोबाइल को नहर के उस पार  एवं  मोटर सायकल को नहर में फेक दिये, नहर में कांफी पानी भरा हुआ था फिर हम तीनो पवन की मोटर सायकिल में अगरिया नहर से ग्राम टिकरिया गोसलपुर होते हुये लखनपुर पहुचे,  दोपहर लगभग 3 बजे सच्चू से गैरिज के सामने ट्रेक्टर ट्राली लगवाकर उसने एवं पवन, सच्चू तथा सुनीता ने मिलकर मेम्बर पटेल के बोरी मे बंधे शव को उठाकर ट्राली में रखा फिर सुनीता को वहीं गैरिज में छोडकर वह एवं पवन,  तथा सच्चू तीनों  ग्राम लखनपुर, से बघेली, मुरैठ होते हुये  ट्रेक्टर ट्राली में मझौली इन्द्राना रोड मन का धाम घाटी के किनारे पहुंचे तथा खाई में मेम्बर पटैल के शव को फेंक दिये।
 

Created On :   28 July 2021 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story