- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परीक्षा महाकुंभ के लिए तैयार...
परीक्षा महाकुंभ के लिए तैयार प्राचार्य-शिक्षक, गोपनीय सामग्री लेने एमएलबी स्कूल में लगी लाईन

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ 1 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। महाकुंभ के लिए जिले के शिक्षक मुस्तैद किया जा रहा है। परीक्षा की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्रपत्र एवं परीक्षा सामग्री का वितरण समन्वय संस्था एमएलबी से सुबह 11 बजे से प्रारंभ किया गया, जो देर शाम तक चला है। वहीं समन्वय संस्था में व्यवस्था न होने के कारण शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 100 किलो मीटर दूरी पर केन्द्राध्यक्ष बनाए जाने को लेकर प्राचार्यों में आक्रोश रहा है।
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समन्वय संस्था से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। गोपनीय सामग्री के लिए सुबह 11 बजे से ही केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षकों का पहुंचना शुरु हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया है। विभिन्न संस्थाओं के शिक्षक एवं प्राचार्य गोपनीय सामग्री लेने के लिए कतार में नजर आए। दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सोमवार को प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 60 परीक्षा केन्द्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया है। मंगलवार को जिले के जबलपुर शहर एवं ग्रामीण विकासखंड में बनाए गए 46 परीक्षा केन्द्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा।
क्या-क्या है गोपनीय सामग्री
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर एमएलबी स्कूल से प्रश्रपत्र एवं गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। गोपनीय सामग्री को लेने विभिन्न संस्थाओं के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, लिपिक एवं भृत्य की टीमों को निर्देश पुस्तिका, अभिरक्षा पंजी, डाकेट फार्म, उत्तर पुस्तिका, प्रश्रपत्र व स्टिकर(परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिका चिपकाने हेतु) का वितरण किया गया है।
क्षेत्रिय थाने की ओर रवाना
गोपनीय सामग्री के वितरण कि लिए केन्द्राध्यक्ष अपने साथ पेटी एवं ताले लेकर समन्वय संस्था पहुंचे हैं। संस्था के के केन्द्राध्यक्षों के साथ संबंधित थाने के दो-दो सिपाही गोपनीय सामग्री के लिए पहुंचे हैं। पेटियों में लगे ताले को सीलबंद कर देर शाम रवाना किया गया है। गोपनीय सामग्री परीक्षा के दिन तक क्षेत्रिय थाने में ही पुलिस सुरक्षा में रखी जाएगी। पेपर के दिन केन्द्राध्यक्ष सामग्री को लेकर संस्था पहुंचेंगे।
इनका कहना है
ग्रामीण क्षेत्रों की गोपनीय सामग्री का वितरण कर दिया गया है। यदि समन्वय संस्था में किसी प्रकार की अव्यवस्था है, तो वहां की व्यवस्था को सुधार दिया जाएगा।
अरविंद अग्रवाल परीक्षा प्रभारी
Created On :   25 Feb 2019 4:34 PM IST