शिक्षिका का जवाब- 8 साल तक पढ़ाने से दूर रही, इसलिए अब पढ़ा पाना संभव नहीं

Teachers answer - I stayed away from teaching for 8 years, so it is not possible to teach now
शिक्षिका का जवाब- 8 साल तक पढ़ाने से दूर रही, इसलिए अब पढ़ा पाना संभव नहीं
शिक्षिका का जवाब- 8 साल तक पढ़ाने से दूर रही, इसलिए अब पढ़ा पाना संभव नहीं

डीईओ ने गंजीपुरा शाला की शिक्षिका को शोकॉज नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब पेश करने कहा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
गणित विषय से एमएससी करने वाली उस महिला शिक्षका की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जिसने हाई और हायर सेकेण्डरी क्लास को पढ़ाने में अपनी असमर्थता जताई है। संकुल प्राचार्य द्वारा भेजे गए पत्र पर महिला शिक्षिका द्वारा दिए गए जवाब को शासकीय नियमों के खिलाफ पाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें शोकॉज नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब पेश करने कहा है। ऐसा न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी गई है। 
दरअसल, गंजीपुरा में स्थित शासकीय कमला नेहरू कन्या उ.मा. शाला की शिक्षिका अभिलाषा पटेल को संकुल प्राचार्य ने 14 सितंबर को पत्र भेजकर एक शाला एक परिसर के तहत ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराने कहा था। 16 सितंबर को महिला शिक्षिका ने अपने  जवाब में कहा था कि वो बीआरसी कार्यालय कुंडम में बीएसी (ब्लॉक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर) के पद पर कार्य करती रहीं और माध्यमिक शाला के अध्यापन कार्य से भी दूर रहीं। उनका यह भी कहना था कि चूँकि उन्होंने माध्यमिक शाला में ही अध्यापन कार्य कराया है इसलिए हाई और हायर सेकेण्डरी की कक्षाओं को पढ़ा पाना उनकी परिस्थिति में नहीं है। उनके इस जवाब को देखते हुए संकुल प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की माँग की थी। 
 

Created On :   11 Oct 2020 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story