पुरवा नहर में मिली शिक्षक की लाश

Teachers body found in Purva canal
पुरवा नहर में मिली शिक्षक की लाश
सतना पुरवा नहर में मिली शिक्षक की लाश

डिजिटल डेस्क, सतना। ताला थाना अंतर्गत मोहनी निवासी शिक्षक की नहर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि दिनेश कुमार पांडेय पुत्र मोहनलाल पांडेय 47 वर्ष, रीवा के लालगांव स्थित शासकीय विद्यालय में शिक्षक थे। वे रविवार शाम को तकरीबन 6 बजे घूमने- फिरने के लिए पैदल ही गांव की तरफ निकल गए, मगर देर रात तक वापस नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन पता नहीं चला। सोमवार सुबह भी घर के लोग ग्रामीणों की मदद से खोजबीन कर रहे थे, तभी लगभग 1 बजे गांव के बाहर से निकली पुरवा नहर में दिनेश की लाश उतराती दिखाई दी, जिस पर सभी लोग तुरंत वहां पहुंच गए और डॉयल 100 पर सूचना देकर मुकुंदपुर चौकी पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर अमरपाटन में पोस्टमार्टम कराते हुए फीमर बोन सुरक्षित कराई है, जिसकी रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट हो सकती है। उधर परिजनों ने दिनेश के साथ कोई घटना होने की आशंका जताई है।
 

Created On :   3 May 2022 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story