- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट...
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित, विदर्भ के कई शिक्षकों को फुले पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने साल 2021-22 का क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले राज्य शिक्षक गुणगौरव पुरस्कार की घोषणा की है। राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक, आदिवासी क्षेत्र (प्राथमिक), दिव्यांग को मिलाकर कुल 7 श्रेणियों में 108 शिक्षकों को क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले राज्य शिक्षक गुणगौरव पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। गुरुवार को राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सावित्रीबाई फुले की जयंती के मौके पर 3 जनवरी 2023 को मुंबई में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। इस पुरस्कार की राशि 10 हजार रुपए है। समाज में निःस्वार्थ भावना और निष्ठा से सेवा करने वाले और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। प्राथमिक शिक्षक श्रेणी में नागपुर के उमरेड तहसील में पिपरा स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल बोरीमाजरा के सहायक शिक्षक एकनाथ पवार, अकोला के बोरगांव मंजू स्थित परशुराम नाईक विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय पजई, अमरावती के मोर्शी तहसील के रिद्धपुर स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल बन्हानपुर के सहायक शिक्षक डॉ. नीलेश कुमार इंगोले, यवतमाल के उमरखेड स्थित जिला परिषद मरठी प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षका पुण्यरथा नगारे, चंद्रपुर के पालडोह स्थित जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक राजेंद्र परतेकी, गडचिरोरी के धानारो तहसील के जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल निमगांव के सहायक शिक्षक देवेंद्र लांजेवार, औरंगाबाद के खुलताबाद तहसील के जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल पलसगांव के सहायक शिक्षक अशोक विघ्ने, हिंगोली के सेनगांव तहसील के जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक बालाजी जबडे को पुस्कार घोषित हुआ है। माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में नागपुर के सावनेर तहसील के बडेगाव स्थित लोकमान्य विद्यालय के मुख्याध्यापक गजानन कुरवाडे, चंद्रपुर के न्यू इंग्लिश हाईस्कूल की सहायक शिक्षिका अनिता बोबडे, अमरावती के भानखेडा स्थित श्री शिवाजी हाईस्कूल के सहायक शिक्षक अतुल ठाकरे, अकोला के पातूर तहसील के वसंतराव नाईक विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रेमदास राठोड को पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। आदिवासी क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले प्राथमिक शिक्षक श्रेणी में नागपुर के रामटेक के जिला परिषद स्कूल हातोडी के सहायक शिक्षक सुनील कोडापे, नंदूरबार के नवापुर तहसील के जिला परिषद स्कूल घोडजामणे की शिक्षका इंदुबाई अहिरे को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं आदर्श शिक्षिका पुरस्कार सेअमरावती के खापर्डे बगीचा स्थित आदर्श प्राथमिक स्कूल की मुख्याध्यापिका स्नेहल विरुलकर को सम्मानित किया जाएगा।
Created On :   29 Dec 2022 9:39 PM IST