- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुनवारा के जंगल से चोरी छिपे काटी...
सुनवारा के जंगल से चोरी छिपे काटी सागौन, बेचने की फिराक में पकड़ा गया, 3 लठ्ठे जब्त
By - Bhaskar Hindi |20 Aug 2020 2:55 PM IST
सुनवारा के जंगल से चोरी छिपे काटी सागौन, बेचने की फिराक में पकड़ा गया, 3 लठ्ठे जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थाना क्षेत्र स्थित सुनवारा के जंगल से चोरी छिपे सागौन काटकर बेचने की फिराक में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 लठ्ठा सागौन जब्त कर मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाल सिंह विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सुनवारा का जंगल से चोरी करके सागौन की लकड़ी काटकर लाया है। जो अपने घर के सामने रोड पर रखकर किसी खरीददार का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और लाल सिंह विश्वकर्मा को 3 लठ्ठा सागौन के साथ पकड़ा। पकड़ी गयी सागौन की कीमत लगभग 3 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सागौन जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   20 Aug 2020 2:54 PM IST
Next Story