- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पिकअप से हो रही थी सागौन तस्करी
पिकअप से हो रही थी सागौन तस्करी
By - Bhaskar Hindi |12 Aug 2021 12:20 PM IST
वनों की अवैध कटाई - पिकअप से हो रही थी सागौन तस्करी
डिजिटल डेस्क सिवनी । वन विभाग के अमले ने पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में सागौन चिरान जब्त की है। विभाग ने आरोपी पर मामला दर्ज कर वाहन राजसात की कार्रवाई प्रस्तावित की है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर से खबर मिली थी कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 22 जी 3734 में सागौन ले जाई जा रही है। विभाग ने टीम बनाकर अरी और ताखला रोड में जांच शुरु की। इस बीच पिकअप वाहन चालक ने स्पीड बढ़ा दी और दूर जाकर वाहन छोड़कर भाग गया। पिकअप में 25 नग सागौन चिरान जब्त की। बताया गया कि ताखलाकला में वन समिति की बैठक हो रही थी तभी वहां पर जानकारी आई कि पिकअप में सागौन ले जाई जा रही है। इस मामले में और कौन कौन लोग लिप्त हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Created On :   12 Aug 2021 5:50 PM IST
Tags
Next Story