- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- साइरस मिस्त्री मौत मामले में...
साइरस मिस्त्री मौत मामले में मर्सिडीज कंपनी करेगी दुर्घटनाग्रस्त कार की जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मर्सिडीज कंपनी की टीम उस कार की जांच करेगी जिसके दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उद्योगपति साइरस मिस्त्री और उनके पारिवारिक दोस्त जहांगीर पंडोले की जान चली गई थी। पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुई कार कंपनी के ठाणे हीरानंदानी कांप्लेक्स स्थित शोरुम में भेज दी गई है। पुलिस की टीम वहां कार ले गई है। यहीं कंपनी के अधिकारी मंगलवार को इसकी जांच करेंगे। इसके अलावा कंपनी की हांगकांग से आई टीम उस जगह भी जाएगी जहां कार दुर्घटना का शिकार हुई थी। उद्योगपति सायरस मिस्त्री की कार 4 सितंबर को पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल के डिवाइड से टकरा गई थी। हादसे में कार के पिछले हिस्से में बैठे मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर की मौत हो गई थी, जबकि कार चला रही डॉ अनाहिता और उनके पति दारियस पंडोल बुरी तरह जख्मी हो गए थे। दोनों का मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले मर्सिडीज कंपनी की ओर से हादसे के जांच के बाद आई आंतरिक रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसे के वक्त कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के चल रही थी। हादसे के पांच सेकेंड पहले डॉ अनाहिता पंडोले ने ब्रेक दबाया। जब कार डिवाइडर से टकराई तब उसकी रफ्तार 89 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
Created On :   12 Sept 2022 8:31 PM IST