अवकाश के दिन बिल जमा कराने घर-घर पहुँची टीम

Team reached home to collect bills on holiday
अवकाश के दिन बिल जमा कराने घर-घर पहुँची टीम
अवकाश के दिन बिल जमा कराने घर-घर पहुँची टीम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूक्षेविविक में राजस्व वसूली को लेकर मची हाय तौबा का असर अब फील्ड में भी नजर आने लगा है। एसीएस की फटकार के बाद फील्ड अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को बड़े बकायादारों की सूची थमाकर हर हाल में बिल जमा कराने निर्देशित किया है। जिसके चलते बुधवार को अवकाश वाले दिन भी उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर बिलों का भुगतान कराया गया। इस दौरान डेढ़ दर्जन लोगों ने राशि जमा की। जिन उपभोक्ताओं द्वारा समय माँगा गया उन्हें दो दिन का अंतिम अवसर दिया गया। इसके बाद विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। पी-6
एक दिन पहले पकड़ा दी लिस्ट- बताया जाता है कि राजस्व वसूली को लेकर अधिकारियों द्वारा बड़े बकायादारों की सूची एक दिन पहले ही तैयार कर राजस्व टीम को दे दी गई थी, ताकि बुधवार को कार्यालय बंद होने की स्थिति में सुबह से ही टीम बकायादारों के घरों में दस्तक देकर बिल जमा करा सकें। 
बिजली आपूर्ति बनाए रखने टीमें रहीं तैनात 
जन्माष्टमी के चलते सभी श्रीकृष्ण मंदिरों में बिजली व्यवस्था निर्बाध बनाए रखने अतिरिक्त टीमें तैनात की गईं। शहरी क्षेत्रों में दस टीमें बनाई गईं जिसमें एक टीम कंट्रोल रूम में तैनात और बाकी शहर के मंदिरों में क्षेत्रवार तैनात की गईं। 
ताकि किसी भी प्रकार के आकस्मिक फॉल्ट या ट्रिपिंग आने पर तत्काल सुधार कराया जा सके। एसई सिटी आईके त्रिपाठी ने बताया दिन में सभी मंदिरों के आसपास के ट्रांसफॉर्मरों के साथ ही विद्युत लाइनों को भी चैक कराया गया ताकि रात में आयोजन के वक्त विद्युत फॉल्ट की स्थिति निर्मित न हो। इसके अलावा अतिरिक्त टीमें तैनात की गईं।
 

Created On :   13 Aug 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story