- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नहर में डूबने से किशोर की मौत...
नहर में डूबने से किशोर की मौत -तिलवारा के नारायणपुर में हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गाँव के पास से निकली नहर में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा नहर में डूब गया था जिसकी तलाश की जा रही थी और रविवार सुबह उसका शव जोधपुर पड़ाव के पास पानी में उतराता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव बरामद कर मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
सूत्रों के अनुसार जोधपुर पड़ाव के पास नहर में एक युवक की लाश उतराती हुई मिलने की सूचना पर पहुँची पुलिस को नारायणपुर निवासी राजकुमार तेकाम ने बताया कि उनका बेटा साहिल तेकाम उम्र 16 वर्ष शनिवार की सुबह चूल्हा गोलाई स्थित नारायणपुर नहर में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे में डूब गया था। नहर में डूबे बेटे की तलाश कर रहे थे रविवार को सुबह उन्हें सूचना मिली कि जोधपुर पड़ाव के पास एक युवक का शव नजर में उतरा रहा है। मृतक की पहचान साहिल के रूप में की गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा।
नहर में मिली युवक की लाश- खमरिया थाना क्षेत्र में ग्राम रिठौरी के पास नहर में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए रवाना किया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच होना नजर आ रही है, वह कहाँ का रहने वाला है यह ज्ञात नहीं हो सका है। उसकी पहचान स्थापित कराने के लिए आसपास के गाँवों में सूचना भेजी गयी है।
Created On :   3 Aug 2020 3:44 PM IST