दोस्तों से कराया किशोरी को अगवा,किया दुष्कर्म

Teenager kidnapped by friends, raped
दोस्तों से कराया किशोरी को अगवा,किया दुष्कर्म
दोस्तों से कराया किशोरी को अगवा,किया दुष्कर्म

बेटे समेत मुख्य आरोपी को बचाने महिला ने पीडि़ता को बनाया बंधक,चारो को पुलिस ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क सतना।
नाबालिग को अगवा कर बंधक बनाने और दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी और उसके दो दोस्तों समेत महिला को जैतवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस खुलासे से पीडि़त के परिजन समेत गांव के लोकर सकते में है। टीआई हरीश दुबे के मुताबिक बीते 15 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे नाबालिग लड़की अपने घर से लापता हो गई थी। तब परिजन कहीं बाहर गए थे,वापस आने पर लड़की नहीं मिली तो तलाश करने के बाद थाने पहुंचे,जहां धारा 363 का अपराध दर्ज कर पुलिस भी तलाश में जुट गई। इसी बीच सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर उसे गांव के स्कूल के पास से दस्तयाब कर लिया गया। थाने में बयान के बाद कोर्ट में पेश किया गया,तब पीडि़ता ने आपबीती सुनाई। 
ये रही घटना
घटना दिनांक को पीडि़ता घर पर अकेली थी तब गांव के ही दो लड़के आए और घूमने चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद भी आरोपी जबरन अपने साथ ले गए और रवि(परिवर्तित नाम) के घर में बंद कर दिया,जहां अमन (परिवर्तित नाम) पहले से मौजूद था,उसने डरा धमकाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। इस दौरान पीडि़ता ने शिकायत करने की चेतावनी तो आरोपी की मां ने धमकी देकर कमरे में बंद कर दिया। 17 फरवरी को तड़के मौका मिलने पर पीडि़ता वहां से भाग निकली और पुलिस के हाथ लग गई। इस खुलासे पर आईपीसी की धारा 376 डी और 120 बी बढ़ाकर तीन नाबालिग आरोपियों समेत महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिगों को किशोर बोर्ड और महिला को जिला न्यायालय में पेश किया गया है।
 

Created On :   19 Feb 2020 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story