- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किशोरी से छेड़छाड़, घर में घुसकर दी...
किशोरी से छेड़छाड़, घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी
डिजिटल डैस्क जबलपुर । मदन महल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 14 साल की किशोरी का पीछा कर अश्लील कमेंट्स करने एवं मना करने पर उसके घर जाकर पिता से गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने भरतीपुर निवासी गौतम सोनकर एवं 17 साल के नाबालिग किशोर साथी को पकड़ लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप अयाची ने जानकारी दी है कि गौतम सोनकर एवं उसका किशोर साथी रोज किशोरी को कोचिंग एवं स्कूल जाते समय परेशान किया करते थे। अपराधी प्रवृत्ति के गौतम ने बीती रात किशोरी के घर में घुस कर पिता से गाली-गलौज कर हंगामा किया था। किशोरी की माँ ने डायल 100 को सूचना दी। डॉयल 100 के हवलदार संजय सिंह मौके पर पहुँचे तो आरोपी भाग निकला। जब गौतम सोनकर के मोबाइल पर बातचीत की गई तो उसने हवलदार के साथ भी गाली-गलौज की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को खोजकर दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी की जानकारी दी तो उसके साथी किशोर को गिरफ्तार कर बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं गौतम सोनकर को जेल भेज दिया गया है।
पति एवं सास के विरुद्ध मामला दर्ज
पनागर थाना क्षेत्र के टगर महगवां में श्रीमती कीर्ति कोल ने अपने पति शोभाराम कोल एवं सास विमला बाई के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। कीर्ति ने आरोप लगाया है कि उसे बच्चे न होने पर पति एवं सास द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा था। पति शोभाराम ने कीर्ति से मारपीट कर उसे मायके चले जाने को कहा था। जब वह तैयार नहीं हुई तो उसके साथ मारपीट की गई।
Created On :   28 Dec 2019 1:45 PM IST