पिकनिक मनाने गई किशोरी की नदी में डूबने से मौत

Teenager who went for picnic dies due to drowning in river
पिकनिक मनाने गई किशोरी की नदी में डूबने से मौत
पिकनिक मनाने गई किशोरी की नदी में डूबने से मौत


-भेड़ाघाट के गौबच्छाघाट में रविवार की शाम हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विकास नगर क्षेत्र में रहने वाले संदीप जैन का परिवार रविवार को पिकनिक मनाने के लिए भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित गौबच्छाघाट पहुँचा था। वहाँ पर दो किशोरियाँ नदी में स्नान करते समय डूबने लगीं जिन्हें परिजनों ने बचाने का प्रयास किया। इस दौरान एक 17 वर्षीय किशोरी गहरे पानी में डूब गई और करीब एक घंटे बाद उसे नदी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी साँसें थम चुकी थीं।
पुलिस के अनुसार विकास नगर निवासी संदीप जैन, शैलेष जैन अपने परिवार के सदस्यों के साथ शाम 4 बजे के करीब गौबच्छाघाट पहुँचे थे। वहाँ पहुँचने के बाद संदीप की बेटी 17 वर्षीय तृप्ति जो कि जॉय स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ती थी। वह अपने परिवार की एक अन्य किशोरी के साथ नर्मदा में स्नान करने उतरी थी। दोनों स्नान करते हुए गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। उन्हें डूबता देख परिजनों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक तृप्ति गहरे पानी में डूब गई। किशोरी के डूबने की खबर लगने पर स्थानीय लोग मदद को पहुँचे और नदी में तृप्ति की तलाश शुरू की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घटना स्थल से कुछ दूरी पर तृप्ति को खोजकर नदी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सदमे में डूबे परिजन-
इस हादसे से तृप्ति के परिजन सदमे में हैं। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि उनकी आँखों के सामने ऐसा हादसा हुआ और उनकी हँसती खेलती बच्ची अब उनके बीच नहीं है। वहीं इस घटना की खबर लगने पर पड़ोसी व रिश्तेदार भी मौके पर पहुँचे गए। क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।

Created On :   4 July 2021 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story