- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एक लाख रूपये की रिश्वत लेते...
एक लाख रूपये की रिश्वत लेते तहसीलदार रंगे हाँथ गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |20 Jan 2021 8:49 AM IST
एक लाख रूपये की रिश्वत लेते तहसीलदार रंगे हाँथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क पन्ना । लोकायुक्त पुलिस ने आज यहां एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अजयगढ तहसीलदार उमेश तिवारी को एक लाख रू. की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है । सागर लोकायुक्त ने अजयगढ सर्किट हाउस में तहसीलदार को रंगे हाथों उस समय गिरफ्तार किया जब वह आवेदक अंकित मिश्रा पिता राजकुमार मिश्रा 25 वर्ष निवास वार्ड क्र 14 अजयगढ जिला पन्ना से रिश्वत के रूपये ले रहा था । शिकायतकत्र्ता अंकित मिश्रा का आरोप था कि जमीन के हस्तानांतरण के मामले में तहसीलदार द्वारा उन्हें काफी दिनों से भटकाया जा रहा था और सीधे तौर पर एक लाख रूपये की मांगी थी की जा रही थी। तंग आकर उसने लोकायुक्त को शिकायत की । पूरी जांच पड़ताल और तैयारी के बाद आज लोकायुक्त ने तहसीलदार को दबोच लिया ।
Created On :   20 Jan 2021 2:18 PM IST
Tags
Next Story