रिश्वत लेते पकड़ाया तहसीलदार, NOC देने मांगे थे एक लाख रुपए

Tehsildar caught taking bribe, demanded one lakh rupees to give NOC
रिश्वत लेते पकड़ाया तहसीलदार, NOC देने मांगे थे एक लाख रुपए
रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ाया तहसीलदार, NOC देने मांगे थे एक लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे जिले के कल्याण इलाके के तहसीलदार और उसके चपरासी को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। पकड़े गए तहसीलदार दीपक आकडे और सिपाही मनोहर हरड ने निर्माण से जुड़ी कंपनी को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने के लिए एक लाख 20 हजार रुपए की घूस मांगी थी। सोमवार दोपहर घूस की रकम लेते हुए एसीबी ने दोनों आरोपियों को रंगेहाथ दबोच लिया। शिकायतकर्ता बिल्डर की कल्याण के वरप इलाके में एक जमीन है जिस पर वह निर्माणकार्य करना चाहता है। इसके लिए जब उसने तहसीलदार से संपर्क किया तो उसने अपने लिए एक लाख जबकि अपने चपरासी के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

बिल्डर ने मामले की शिकायत एसीबी से कर दी। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपियों ने घूस की रकम स्वीकार की इंस्पेक्टर संतोष शेवाले की अगुआई वाली एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इसके अलावा एसीबी ने सोमवार को सांताक्रूज इलाके में तैनात मुंबई महानगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक जगदीश धोपटे को 20 हजार रुपए की घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। धोपटे ने एक कैंटीन का नाम बदलने की इजाजत देने के लिए पहले शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए ले चुका था। वह 30 हजार रुपए और मांग रहा था। जिसमें से 20 हजार रुपए लेते हुए वह एसीबी के हत्थे चढ़ गया। 

 

Created On :   30 Aug 2021 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story