तहसीलदार ने की अस्पताल की जाँच - सिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, मरीजों के परिजनों से की बात

Tehsildar examines hospital - inspects city hospital, talks to family of patients
तहसीलदार ने की अस्पताल की जाँच - सिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, मरीजों के परिजनों से की बात
तहसीलदार ने की अस्पताल की जाँच - सिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, मरीजों के परिजनों से की बात

नगर संवाददाता, जबलपुर। जाँच करने रविवार को रांझी तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले टीम के साथ नागरथ चौक के पास स्थित सिटी हॉस्पिटल पहुँचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती होने आए एक मरीज के परिजन सिद्धार्थ लालवानी से भी बात की गई तो  उन्होंने बताया कि उनके पास हेल्थ कोरोना कवच बीमा पॉलिसी है। अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि मरीज के पास पॉलिसी कार्ड बस है कागजात नहीं हैं, इसलिये पैसे जमा कराये जा रहे हैं। दस्तावेज पूरे जमा करने पर उन्हें पॉलिसी का लाभ दिया जायेगा और जो पैसे जमा कराये गये हैं वे भी वापस कर दिये जायेंगे। बरगी निवासी मनीष जैन दूसरे हॉस्पिटल से अपने परिजन के लिए वेंटिलेटर सुविधा हेतु आए थे। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद उन्हें वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला है। इसके अलावा अन्य मरीजों के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल प्रबंधन से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।
 

Created On :   26 April 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story