- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर पकडऩे पर...
अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर पकडऩे पर तहसीलदार को दी थी जान से मारने की धमकी - आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर पकडऩे पर उचेहरा के तहसीलदार से गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने और विरोध करने पर नाजिर पर हथौड़े से कातिलाना हमले के आरोपी सुदीप तपसी को पुलिस ने आईपीसी की धारा- 353,186,294,323 और 506 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षा विभाग के करही संकुल में लिपिक के पद पर पदस्थ है। तकरीबन 3 साल पहले पुलिस ने उसे डीजल की कालाबाजारी के आरोप में भी गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी सुदीप तपसी हाल ही में बहाल हुआ था।
बेहोश होने पर सतना रेफर
पुलिस ने बताया कि अवैध खनिज के परिवहन की जांच के दौरान गुरुवार की दोपहर को तहसीलदार अजय राज सिंह की टीम ने उचेहरा रेलवे क्रासिंग के पास रेत से लोड एक ट्रैक्टर एमपी 19 सी/0161 को रोक कर पूछताछ की तो परिवहन से संबंधी कागजात दिखाने के बजाय ड्राइवर ने अपने मालिक सुदीप तपसी को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि सुदीप ने मौके पर ही रेत अनलोड कराने की जिद की जबकि तहसीलदार से थाने ले जाना चाहते थे। जवाब में आरोपी ने तहसीलदार को गालियां दीं और जान से खत्म कर देने की धमकी दी। टीम में शामिल नाजिर प्रहलाद वर्मा ने जब आरोपी का विरोध किया तो उसने हथौड़े से नाजिर पर हमला कर दिया। नाजिर के बाएं हाथ और पीठ पर घातक चोट लगी। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा , राजस्व निरीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह और लाल जी गौतम ने बीच बचाव किया। हमले के बाद आरोपी सुदीप तपसी मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि बाद में पकड़ में आए आरोपी के बेहोश हो जाने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
Created On :   28 Feb 2020 6:14 PM IST