केंद्रीय मंत्री को रिसीव करने बिरसिंहपुर जा रहे तहसीलदार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Tehsildars car going to Birsinghpur crashed to receive Union Minister
केंद्रीय मंत्री को रिसीव करने बिरसिंहपुर जा रहे तहसीलदार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
केंद्रीय मंत्री को रिसीव करने बिरसिंहपुर जा रहे तहसीलदार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

डिजिटल डेस्क सतना। केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को रिसीव करने बिरसिंहपुर जा रहे मझगवां के प्रभारी तहसीलदार नितिन झोंड़ की बोलेरो नंबर एमपी 19 टी 4760 बुधवार की शाम मझगवां थाना क्षेत्र के बरहा गांव के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ड्राइवर के हाथ में चोट लगी, जबकि तहसीलदार बाल-बाल बच गए। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री अपने पीएसओ के भाई के निधन पर आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए  जैतवारा थाना क्षेत्र के मरवा गांव गए हुए थे। उन्हें धारकुंडी से लौटने के बाद बिरसिंहपुर होते हुए चित्रकूट जाना था। बतौर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मझगवां के प्रभारी तहसीलदार को बिरसिंहपुर में केंद्रीय मंत्री को रिसीव करना था। तहसीलदार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर एसडीएम हेमकरण धुर्वे बिरसिंहपुर भेजे गए।
 बाइक सवार दंपति को बचाने की कोशिश में हादसा:-----
 पुलिस ने बताया कि मझगवां थाना क्षेत्र में चितहरा-बिरसिंहपुर मार्ग पर बरहा गांव के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।  शाम लगभग 5 बजे यह हादसा तब हुआ जब आगे-आगे बाइक में जा रहे एक दंपति का संतुलन बिगड़ा और अचानक दोनों बाइक समेत सामने सड़क पर जा गिरे। पीछे तहसीलदार की बोलेरो नंबर एमपी 19 टी 4760 लगी हुई थी। सड़क पर गिरे बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में ड्राइवर रावेन्द्र सिंह ने गाड़ी मोड़ी तो उसका भी संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी एक पेड़ से टकराते हुए खाईं में पहुंच गई। हादसे के वक्त गाड़ी में तहसीलदार और ड्राइवर के अलावा एक क्लर्क और नगर सैनिक भी सवार था।

 

Created On :   24 Dec 2020 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story