- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में...
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनेंगे टेलीमेडिसिन सेंटर ऑनलाइन मिलेगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह

अभी संजय नगर, कोतवाली और शांति नगर में है यह सुविधा, हर महीने 300 से ज्यादा मरीज ले रहे लाभ, जल्द ही सभी केन्द्रों में लागू होगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मरीजों को महानगरों में मौजूद बड़े चिकित्सकों से इलाज और परामर्श मिले, इस सोच के साथ शहर के 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों संजय नगर, कोतवाली और शांति नगर में टेलीमेडिसिन सेंटर्स की शुरूआत की गई थी। सेंटर्स के शुरू होने के बाद से मरीज अपनी समस्या का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन ले रहे थे। टेलीमेडिसिन सेंटर्स के प्रति मरीजों के रिस्पांस को देखते हुए अब शहर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नए साल तक टेलीमेडिसिन सेंटर की सुविधा मिलने वाली है। इस संबंध में एनएचएम द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अभी संचालित टेलीमेडिसिन सेंटर्स में प्रतिदिन 10 से 20 मरीज तक आ रहे हैं। इस रिस्पांस को देखते हुए ही शहरी सीमा में आने वाले सभी 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेंटर्स शुरू किए जा रहे हैं। अभी मौजूदा सेंटर्स को जयपुर मेडिकल कॉलेज से कनेक्ट किया जा रहा है। ऐसे काम करता है टेलीमेडिसिन मरीज कम्प्यूटर पर लगे वेब कैमरे से विशेषज्ञ चिकित्सक से जुड़ता है। 8 स्टाफ नर्स द्वारा मरीज से जुड़ी सभी जानकारी, जाँच रिपोर्ट आदि फीड की जाती है। 8 मरीज द्वारा बताए गए लक्षण और जाँच रिपोट्र्स के आधार पर डॉक्टर दवाइयाँ लिखते हैं। 8 दवाइयाँ एक एटीएम नुमा मशीन से प्राप्त हो जाती हैं।
जल्द तैयार होंगे संसाधन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को समस्या होती है, जिसे टेलीमेडिसिन सेंटर के माध्यम से दूर किया जा सकता है। उम्मीद है नए साल में शहर में सभी सेंटर्स शुरू हो जाएँगे। इसके लिए जल्द ही स्टाफ नर्स की ट्रेनिंग कराई जाएगी, साथ ही वेब कैमरा, कम्प्यूटर समेत अन्य संसाधन तैयार किए जाएँगे।
डॉ. रत्नेश कुररिया, सीएमएचओ
Created On :   22 Dec 2020 3:20 PM IST