बताओ कितने अभिभावकों का हो गया टीकाकरण - डीईओ ने संकुल प्राचार्य को आदेशित कर माँगी जानकारी

Tell how many parents got vaccinated - DEO ordered the package principal and asked for information
बताओ कितने अभिभावकों का हो गया टीकाकरण - डीईओ ने संकुल प्राचार्य को आदेशित कर माँगी जानकारी
बताओ कितने अभिभावकों का हो गया टीकाकरण - डीईओ ने संकुल प्राचार्य को आदेशित कर माँगी जानकारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शासन ने कक्षा पहली से बारहवीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 वैक्सीनेशन कराए जाने के निर्देश एक माह पहले जारी किए थे। उस लिहाज से अब तक बड़ी संख्या में अभिभावक वैक्सीन लगवा चुके हैं। इन सभी अभिभावकों की संख्या डीईओ ने शाउमावि, हाईस्कूल के संकुल प्राचार्यों से माँगी है। उन सभी से अपने अधीनस्थ आने वाले शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित एक पंजी संधारित करने कहा गया है। जिसमें प्रत्येक छात्र के माता-पिता तथा परिवार के अन्य 18 से अधिक उम्र के सदस्यों द्वारा वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी दर्ज होनी चाहिए। उक्त पंजी में दर्ज जानकारी के आधार पर वैक्सीनेशन से वंचित अभिभावकों को वैक्सीनेशन कराने जाने हेतु शिक्षकों के माध्यम से प्रेरित करने कहा गया है। इसके निर्देश 5 जुलाई को कलेक्टर द्वारा आयोजित समय सीमा की बैठक में भी दिए गए हैं। 
 

Created On :   6 July 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story