विरोध में चके जाम करने पर 8 बसों के अस्थाई परमिट रद्द 

Temporary permits of 8 buses canceled due to blockade in protest
 विरोध में चके जाम करने पर 8 बसों के अस्थाई परमिट रद्द 
 विरोध में चके जाम करने पर 8 बसों के अस्थाई परमिट रद्द 

डिजिटल डेस्क सतना। बस स्टैंड परिसर में 15 वर्ष पुराने बस आनर्स एसोसिएशन समिति (बीओएएस) के कार्यालय भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई के खिलाफ बसों के चके जाम कर जन परिवहन बाधित करने पर एआरटीओ सुनील शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से 8 यात्री बसों के अस्थाई परमिट रद्द कर दिए हैं। एआरटीओ ने बताया कि बस स्टैंड में परमिट नियमों का उल्लंघन करने के ऐसे ही कृत्य पर 54 अन्य बसों के अस्थाई परमिट निरस्त करने के लिए रीवा और सागर के आरटीओ को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। 
इनके खिलाफ कार्यवाही 
शासकीय कार्य बाधा खड़ी करने और परमिट शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में  जिन 8 यात्री बसों के अस्थाई परमिट रद्द किए गए है,उनमें  एमपी 19 पी-1774, एमपी 19 पी-2492,  एमपी 19 पी-0607, एमपी 19 पी-1105,  एमपी 19 पी-1087, एमपी 19 पी-0688, एमपी 19 पी-7786 और एमपी 19 पी-1092 शामिल हैं। इनमें से बस नंबर एमपी 19 पी-1092 पर  42 हजार 824 रुपए का मोटर यान कर भी बकाया था। 
 और, उधर बस ऑनर्स एसोसिएशन  
इसी बीच बस ऑनर्स एसोसिएशन समिति ( बीओएएस ) के मंत्री बृजेन्द्र सिंह परिहार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपना पक्ष रखा है। ज्ञापन में कार्यालय भवन को ध्वस्त किए जाने के मसले पर एसोसिएशन की ओर से जहां कानूनी दांव दिखाया गया है, वहीं बल पूर्वक की गई बेदखली की कार्रवाई पर कतिपय आरोप भी लगाए गए गए हैं। बसों के चकाजाम की चेतावनी के साथ एसोसिएशन ने जिला प्रशासन के सामने कुछ मांगें भी रखी हैं। इन्हीं पर एक नजर:- 
 कानूनी दांव 

कानूनी दावे के मुताबिक बीओएएस बनाम नगर निगम के प्रकरण पर (प्र.क्र.एम.जेसी.20/16) अपील, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक की अदालत में लंबित है। 14 मार्च 2016 को नगर निगम के भवन ध्वस्त करने के आदेश के विरुद्ध कोर्ट में एसोसिएशन की अपील (प्र.क्र.2/1) पर पेशी 23 जनवरी 2020 नियत है। 
 दावा  
बस स्टैंड परिसर में एसोएिशन का कार्यालय वर्ष 2003 से संचालित है। नगर निगम रोज के मान से हर माह 1 लाख 80 हजार रुपए का किराया भी वसूलता है। 400 बसों से प्रति बस हर दिन 15 रुपए की राशि वसूली जाती थी।  
 3- आरोप
मगर, बावजूद इसके गुरुवार को  एसडीएम ने नगर निगम के अमले की मदद से बिना पूर्व सूचना के कार्यालय भवन को ध्वस्त करा दिया। सुनवाई का अवसर नहीं दिया गया। पुलिस बल का अनुचित प्रयोग किया गया।   
 4 चेतावनी 
 संतोषप्रद आदेश जारी नहीं होने तक बस ऑनर्स एसोसिएशन बसों का संचालन नहीं करेगी। इसी दौरान अनशन,धरना और असहयोग आंदोलन चलाया जाएगा। 
इनका कहना है 
 बस ऑनर्स एसोएिशन समिति ने आम राय से बेमियादी हड़ताल का निर्णय लिया है। गुरुवार की आधी रात से जो बस जहां थी,वहीं रोक दी गई है। 
कमलेश गौतम, अध्यक्ष बीओएएस 
 

Created On :   20 Dec 2019 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story